Saturday, March 6, 2010

मैं अपने घर में ही अजनबी हो गया हूँ आ कर
मुझे यहाँ देखकर मेरी रूह डर गई है
सहम के सब आरज़ुएँ कोनों में जा छुपी हैं
लवें बुझा दी हैंअपने चेहरों की, हसरतों ने
कि शौक़ पहचनता ही नहीं
मुरादें दहलीज़ ही पे सर रख के मर गई हैं

मैं किस वतन की तलाश में यूँ चला था घर से
कि अपने घर में भी अजनबी हो गया हूँ आ कर
--गुलज़ार

2 comments:

  1. nice lines..
    so madam u too read Gulzar..:)

    ReplyDelete
  2. no yaar...i dont understand urdu much..just trying to. I hope i will be able to understand it fully some day.

    ReplyDelete